100 दिन में सड़कें गड्ढा मुक्त हुईं, यूपी को माफिया-गुंडा मुक्त करेंगे: योगी आदित्यनाथ

अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा के साथ मंत्रिमंडल के कई मंत्री भी मौजूद रहे. योगी ने इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और आगे के लिए रोडमैप भी बताया.

100 दिन पूरे होने पर क्या बोले योगी???

– उत्तर प्रदेश की जनता को विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं.

– योगी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने छोटे से कार्यकाल में काफी काम किया है, 29 मार्च 2017 को सरकार ने अपना काम काज संभाला था. किसी के लिए भी 100 दिनों का समय छोटा सा कार्यकाल है. लेकिन हमनें इस चुनौती को स्वीकार किया है.

– हमें अपनी सरकार की उपलब्धियों पर संतोष महसूस हो रहा है. यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मभूमि और कर्मभूमि है.

– राज्य सरकार केंद्र की मोदी सरकार के रास्ते पर चल रही है, हमारी सरकार भी सबका साथ-सबका विकास का नियम अपना रही है.

-पिछले 15 वर्षों में यूपी की हालत खराब हुई थी, हमारी सरकार ने आम जनता के कल्याण के लिए काम कर रही है. यह सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है.

-योगी ने कहा कि हमारी सरकार भोजन, सड़क, आवास, पेयजल के साथ ही कानून व्यवस्था और शिक्षा पर भी काम कर रही है. योगी ने कहा कि हमारी सरकार रोजगार के लिए भी काम कर रही है. हमारी सरकार 2017 को गरीब कल्याण वर्ष के रुप में मना रही है.

read more- aajtak