कश्मीरी छात्रों पर हो हमले से राजनाथ चिंतित , जारी की एडवायजरी

नई दिल्ली: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में कश्मीरी छात्रों पर हुए हमले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार (21 अप्रैल) को सभी राज्यों से अपील की है कि वे हर कश्मीरी की सुरक्षा को सुनिश्चित करें.

 गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने समाचार एजंसी एएनआई से कहा, ‘मैं सभी राज्यों से अपील करता हूं कि वे देश के सभी कश्मीरियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें. वे लोग भी भारत के ही नागरिक हैं.’

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार इलाके में छह कश्मीरी छात्रों के साथ बुधवार (19 अप्रैल) शाम अज्ञात लोगों ने मारपीट करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद राजनाथ सिंह ने कश्मीरियों की सुरक्षा के मद्देनज़र सभी राज्यों के लिए एक परामर्श (एडवायजरी) जारी किया.

गंगरार थानाधिकारी दिनेश कुमार के मुताबिक निजी मेवाड़ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले ये छात्र घरेलू सामान खरीदने गये थे.

इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उनके नाम और पते पूछने के बाद मारपीट की. घटना के बाद वह लोग दुपहिया वाहनों पर बैठकर भाग गये.

read more- Zee News

Be the first to comment

Leave a Reply