मध्यप्रदेश मे किसानों का आंदोलन जारी है। शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया शिवराज ने किसानों के मुद्दे को मीडिया से चर्चा की।
From 11am tomorrow I’ll sit at Dussehra Maidan, people may come & discuss things with me. I will fast to bring about peace: MP CM #Mandsaurpic.twitter.com/LGl0LUyYYF
— ANI (@ANI_news) June 9, 2017
उन्होंने कहा कि प्रदेश मे जब जब किसान पर संकट आया मैं वल्लभ भवन (मंत्रालय) में नहीं बैठा, किसानों के बीच गया।
सरकार उत्पादन की लागत व विपणन आयोग का गठन कर समस्या सुलझाएँगे। जनता को सुरक्षा देना मेंरा राजधर्म है।
कुछ लोगों ने आंदोलन को हिंसक बना दिया है। बच्चों को पत्थर थमा दिए हैं। हम उपद्रवियों से सख्ती से निपटेंगे।
10 जून को 11 बजे भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर चर्चा के लिए बैठूंगा।
जब तक शांति नहीं तब तक उपवास रखुंग। जिसको भी परेशानी हो आए और चर्चा करे।सभी बैठक भी यही होगी।
read more- Haribhoomi
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.