भारत के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले ने अनुबंधों के पुनर्गठन को लेकर बीसीसीआई को जो 19 पन्ने का प्रस्ताव दिया था उसमें वेतन को सबसे अधिक तरजीह दी गई थी और उन्होंने मांग की थी कि मुख्य कोच की कमाई कप्तान की अनुमानित कमाई का 60 प्रतिशत होनी चाहिए। दस्तावेज में साथ ही आईपीएल से राष्ट्रीय कोचों की कमाई का समर्थन किया गया था जिससे कि उनकी आय में इजाफा होगा लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह हितों का टकराव है या नहीं।
कुंबले ने साथ ही सुझाव दिया था कि खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध का 20 प्रतिशत हिस्सा ‘वैरिएबल पे’ होना चाहिए जो उनके फिटनेस स्तर पर आधारित हो। पीटीआई को कुंबले के इस प्रस्तुतिकरण की प्रति मिली है जो उन्होंने 21 मई को आईपीएल फाइनल के दौरान प्रशासकों की समिति (सीओए) को सौंपा था।
Read more at:jansatta
Click here to see resignation anil kumble from coach of Indian cricket team. source :zee news.
Click below to see what Sunil Gavaskar said on anil kumble’s exit as coach. source: ndtv
Click here to see what sourav ganguly said about anil kumble resignation source:india today
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.