- 5 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की आयु के लोगों ने लिया प्रतियोगिता में भाग
- रानी लक्ष्मीबाई आशा ज्योति केन्द्र में आयोजित हुई नॉन फायर कुकिंग प्रतियोगिता
- संस्था में आत्म रक्षा के उपाय सीख रही छात्राओं ने बनाये लजीज व्यंजन
- मुख्य प्रशिक्षक और निर्णायक टीम की निगरानी में हुई प्रतियोगिता
कानपुर महानगर।( सर्वोत्तम तिवारी) रावतपुर स्थित रानी लक्ष्मीबाई आशा ज्योति केन्द्र में आज “नॉन फायर कुकिंग” प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विजय कराटे क्लासेस की तरफ से आत्म रक्षा के उपाय सीख रही छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन बनाकर निर्णायक टीम का दिल जीत लिया।
संस्था द्वारा आयोजित नॉन फायर प्रतियोगिता में कराटे क्लासेस की छात्राओं ने शानदार लजीज व्यंजन बनाये। प्रतियोगिता में 5 वर्ष से लेकर लगभग 60 वर्ष तक की आयु के लोगों ने भाग लिया।
मुख्य प्रशिक्षक विजय कुमार की निगरानी में सम्पन्न हुई इस कुकिंग प्रतियोगिता में जहाँ बच्चे शुभ और अविका ने टेस्टी कुकीज व निशी ने सैंडविच बनाये, वहीं लड़कियों द्वारा बनाई गई कटोरी चाट, सूजी बर्फी, ठंडाई, मिल्क शेक, और चटोरी भेल ने सभी को चटकारे लेने पर मजबूर कर दिया।
प्रतियोगिता में भाग ले रही लगभग 60 वर्षीय मिसेज तनेजा ने स्वादिष्ट तरबूज शेक और सैंडविच बनाकर अपना हुनर दिखाया।
प्रतियोगिता की निर्णायक टीम में उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती श्रुति शुक्ला, श्रीमती प्रवीणा मिश्रा, श्रीमती दीप्ती सक्सेना, श्रीमती हेमलता आदि लोग रहे।
*कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रियंका तिवारी, अर्पिता सिंह, मोनिका गुप्ता, प्रियांशी पाण्डेय, दीप्ती सिंह, प्रियंका उत्तम, संजीबा सहित स्टाफ के सभी लोग मौजूद रहे।*
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.