1 जून से इंग्लैंड में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। पाकिस्तानी खिलाड़ी अब बदले हुए अंजाद में नजर आएंगे। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम की जर्सी बदल गई है और अब टीम चैंपियंस ट्रॉफी में नई जर्सी के साथ खेलती नजर आएगी। टीम की नई जर्सी साल 2004 में पाकिस्तान की जर्सी से काफी मिलती-जुलती है। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है और टीम ने बर्मिंघम में जमकर पसीना बहाया। टीम के खिलाड़ियों ने जिम में कड़ी मेहनत की और खुद को टूर्नामेंट के लिए तैयार करने में जुटे हैं।
पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत भारत के खिलाफ 4 जून से करनी है। इस मुकाबले पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुईं हैं और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा है कि टीम भारत को जरूर हराएगी और इसके साथ ही टीम टूर्नामेंट जीतने में भी कामयाब होगी। इंजमाम ने इस बात की भी उम्मीद जताई कि टीम साल 2004 का इतिहास दोहराने में जरूर कामयाब होगी। पाकिस्तान की टीम आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ हमेशा संघर्ष करती नजर आई है औप भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। आपको बता दें इस मुकाबले के बाद पाकिस्तान को 7 तारीख को दक्षिण अफ्रीका और फिर 12 को आखिरी लीग मैच में श्रीलंका से भिड़ना है।
red more- countrycricket
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.