इस साल का क्रिकेट का एक बड़ा मुक़ाबला होने में कुछ ही समय रह गए हैं। क्रिकेट जगत के दो धुर प्रतिद्वंददियों की टक्कर का दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमी बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। बात हो रही है भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों की। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के बहाने लंबे समय बाद मैदान पर एक-दूसरे के सामने उतरने जा रही दोनों टीमों के मैच में बारिश बाधा बन सकती है। बर्मिंघम में 4 जून को दोनों टीमें अपने पहले मैच में आमने सामने होंगी।
यूं तो खेल महज़ खेल होता है लेकिन जब बात भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच की हो तो यह आन-बान और शान का मुद्दा बन जाता है। इसे राष्ट्रभक्ति की भावना की नज़र से भी देखा जाता है। भारत ही नहीं अन्य देशों में भी मौजूद भारतीय इस प्रतिस्पर्धा के लिए पूरे जोश में हैं और रविवार होने के चलते क्रिकेट प्रेमी पूरी फुरसत और तैयारी में हैं। लेकिन लंबी प्रतीक्षा के बाद इस रोमांचक मुक़ाबले का साक्षी बनने का क्रिकेट प्रेमियों का सपना पूरा होगा कि नहीं यह तो समय बताएगा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.