जल्द बनवाएं पासपोर्ट, सरकार ने कर दिया है बहुत बड़ा ऐलान

नई दिल्ली(23 जून): सरकार ने पासपोर्ट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ऐलान करते हुए कहा कि 8 साल के कम और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को अब 10 प्रतिशत कम पासपोर्ट फी देना होगा।

पासपोर्ट एक्ट के 50वीं सालगिरह के मौके पर विदेश मंत्री ने इसके अलावा एक और सुविधा का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब पासपोर्ट अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होंगे। बता दें पहले पासपोर्ट सिर्फ अंग्रेजी में हुआ करता था।

इससे पहले सरकार ने आपके आवास के 50 किलोमीटर के दायरे में पासपोर्ट सुविधा केंद्र (पासपोर्ट सेवा केंद्र यानी पीएसके) स्थापित करने की घोषणा की थी। ये केंद्र देश के विभिन्न डाकघरों में खोले जाएंगे। सरकार पहले ही 86 डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) स्थापित करने का एलान कर चुकी है। स्वराज ने बताया कि मई 2014 में एनडीए सरकार के आने बाद अभी तक 251 पीएसके और पीओपीएसके खोले जा चुके हैं। जबकि 77 पीएसके पहले से हैं।

 

read more- NEWS24

 

Be the first to comment

Leave a Reply