पंजाब के जालंधर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के पुरुष जवान और कुछ महिला सिपाही उस समय शर्मसार हो गए जब रविवार को फिरोजपुर में एक प्रजेंटेशन के दौरान कथित तौर पर पोर्न क्लिप चल गई। सूत्रों का कहना है कि बीएसएफ की 77 बटालियन को ट्रेनिंग पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई जानी थी। जिस हॉल में यह कार्यक्रम चल रहा था वहां दर्जन भर महिलाकर्मी व 20 पुरुष मौजूद थे। प्रजेंटेशन दिखाने के लिए जैसे ही डिप्टी कमांडेंट का लेपटॉप प्रोजेक्टर से कनेक्ट किया गया, तभी गलती से एक पोर्न क्लिप शुरू हो गई। यह क्लिप करीब एक मिनट तक चलती रही। बीएसएफ के प्रवक्ता DIG आरएस कटारिया ने कहा, “यह एक बड़ी गलती थी जिसके कारण पोर्न क्लिप चल गई। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।”
read more- Jansatta
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.