जिओ ऑफर रद्द के बाद भी ले सकते है मुफ्त नेट का मज़ा

 

ट्राई के आदेश का पालन करते हुए जिओ ऑफर रद्द कर दिया है  इस तरह से रिलायंस जियो की मुफ्त सेवाओं का अंत हो गया है। जियो समर ऑफर के तहत 99 रुपये भुगतान करके जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन पाने वाले ग्राहक 303 रुपये का रीचार्ज करके तीन महीने के लिए सेवाएं पाएंगे। लेकिन ट्राई द्वारा ‘समर सरप्राइज़’ ऑफर पर रोक लगाए जाने के बाद कुछ जियो यूज़र को उम्मीद से पहले कंपनी की सेवाओं के लिए भुगतान करना होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply