भारती एयरटेल अपने ग्राहकों को कुछ ब्रॉडबैंड योजनाओं पर 1000जीबी अतिरिक्त डाटा दे रही है। कंस्यूमर्स कंपनी के वेब पोर्टल पर एयरटेल ‘अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर’ का पता लगा सकते हैं और साथ ही इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। नेटवर्क सेवा प्रदाता द्वारा यह पेशकश दिल्ली-एनसीआर में नए उपयोगकर्ताओं द्वारा हासिल की जा सकती है, जिन्होंने 16 मई को या बाद में एयरटेल ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए साइन अप किया था। एयरटेल की बोनस ऑफर की शुरूआत 16 मई से हुई है।
यह ऑफर कंपनी उन यूजर्स को दे रही है जो कि 1,099, 1,299, 1,499 और 1,799 रुपए वाला ब्रॉडबैंड प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, कंपनी का 899 रुपए वाला प्लान इस्तेमाल करने वाले लोगों को 750जीबी डाटा फ्री दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी इन प्लान्स के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा भी दे रही है।
इस महीने की शुरुआत में एयरटेल ने अपने होम ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए 899 रुपए से शुरू होने वाली कई नई योजनाओं की घोषणा की थी। इस नए प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को 100 प्रतिशत अधिक डाटा का लाभ दे रही है। प्लान के तहत, यूजर्स को 899 रुपए में 60जीबी ब्रॉडबैंड डाटा मिल सकता है। इससे पहले 899 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को सिर्फ 30जीबी डाटा दिया जा रहा था। वहीं, 1,099 रुपए वाले प्लान में यूजर को 90जीबी डाटा दिया जाएगा। इससे पहले 1,099 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को सिर्फ 50जीबी डाटा दिया जा रहा था। 1,299 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 125जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। वहीं, इस प्लान में पहले 75जीबी डाटा दिया जा रहा था। कंपनी 1,499 रुपए के प्लान में 100जीबी डाटा दे रही थी जिसे बाद में बढ़ाकर कंपनी ने 160जीबी कर दिया था.
read more- BGR HINDI
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.