
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने रविवार को संकेत दिए कि हाइब्रिड कारों पर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) की दर पर पुनर्समीक्षा नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि उद्योग जगत की मांग कर अधिकारियों द्वारा किए गए अध्ययन से मेल नहीं खाती। उल्लेखनीय है कि जीएसटी परिषद ने हाइब्रिड कारों पर 43 प्रतिशत कर (28 प्रतिशत जीएसटी और 15 प्रतिशत उपकर) का प्रावधान किया है। उद्योग जगत इसे बहुत अधिक दर बता रहा है।
जेटली ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने वाहन उद्योग की मांगों पर विस्तृत अध्ययन कर एक प्रपत्र तैयार किया और इसे सदस्यों के साथ साझा किया जाएगा। यदि आवयश्यक हुआ तो इस पर चर्चा की जाएगी। प्रपत्र के अनुसार जो तथ्य पेश किए (उद्योग जगत ने) गए हैं, वह ठीक नहीं है।’’ गौरतलब है कि जेटली की अध्यक्षता में आज हुई जीएसटी परिषद की बैठक में 66 वस्तुओं पर कर दर कम की गई जबकि विभिन्न उद्योगों ने 133 वस्तुओं पर कर दर करने के ज्ञापन दिए थे।
read more- BGR HINDI
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.