तीन साल में सोशल मीडिया के ‘बाहुबली’ बने पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को तीन साल पूरे हो गए हैं। सरकार के तीन साल पूरे होने के साथ ही पीएम मोदी ने फेसबुक और ट्विटर पर भी एक पीएम को तौर पर तीन साल पूरे कर लिए हैं। नरेंद्र मोदी देश की ऐसी शख्सियत हैं जो सोशल मीडिया पर अब तक के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले पीएम हैं। पीएम मोदी फेसबुक और ट्विटर एक स्टार नेता कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इतना ही नहीं पीएम द्वारा किए जाने वाले पोस्ट पर लाइक, शेयर और रीट्विट हजारों में होती हैं।

प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर देश के किसी भी राजनेता से ज्यादा सक्रिय रहे हैं। पीएम मोदी अपने विदेश दौरे से लेकर अपनी मां के साथ की तस्वीरों को फेसबुक और ट्विटर पर शेयर करते हैं। इसके साथ ही वह हर त्यौहार पर देशवासियों को शुभकामनाएं भी देते हैं। अगर बात करें पीएम मोदी के निजी फेसबुक अकाउंट की तो इसमें 41,926,343 लोग फॉलो करते हैं। वहीं, ट्विटर पर इस समय मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 30,077,346 है। ट्विटर पर पूरी दुनिया के नेताओं के फॉलोअर्स की बात करें उसमें पीएम मोदी दूसरे स्थान पर हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा 88,334,558 फॉलोअर्स के साथ पहले नंबर पर हैं।

read more- BGR HINDI

Be the first to comment

Leave a Reply