इंस्पेक्टर तालकटोरा विजयसेन सिंह ने बताया कि ठाकुरगंज के फरीदीपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर नरेश राठौर रोजाना की तरह बुधवार दोपहर 12:10 बजे अशोक विहार कॉलोनी में पांच माह के बेटे नैतिक के साथ रह रही दूसरी पत्नी मन्नी उर्फ मुन्नी राठौर (28) से मिलने पहुंचा।
मन्नी ने कुछ देर पहले जागे बच्चे को नरेश की गोद में दिया और खुद पानी लेने चली गई। इस बीच नरेश ने सेफ के लॉकर से तमंचा निकाला। पानी लेकर लौटी मन्नी की ठुड्डी से नाल सटाई और फायर कर दिया।
गोली गर्दन के पार हो गई। कमरे में मौजूद मन्नी की बड़ी बहन की 7 वर्षीय बेटी खुशी घबरा गई। बाहर के कमरे में किराए पर रह रही कमला और आसपास के लोग दौड़े। नरेश ने उन्हें मन्नी के जीने से गिरने की जानकारी दी और पड़ोस में रहने वाले होमगार्ड संतराम को कॉल करके बुलाया।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.