नई दिल्ली। भारतीय थ्रोबॉल टीमों ने नेपाल में आयोजित विश्व खेलों में पहली बार स्वर्णिम सफलता हासिल कर इतिहास रच दिया है। 15 से 18 जून तक काठमांडु हुए विश्व खेलों में भारतीय पुरुष और महिला थ्रोबॉल टीम ने पहली बार में ही स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
भारतीय पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में मलेशिया को 15-09, 15-10 के स्कोर से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए फाइनल में बांग्लादेश को 15-13, 15-12 के स्कोर से रोमांचक मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक जीता।
वहीं भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में मलेशिया को 15-10, 15-11 से हराकर फाइनल में पहुंची। फिर फाइनल में भारतीय लड़कियों ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 15-13, 15-12 से मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
भारतीय सोमवार को इन खेलों में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौटी है। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल (कनाडा) द्वारा आयोजित इन विश्व खेलों में अलग-अलग देशों के विभिन्न 42 खेल आयोजित किए गए थे, जिसमें कुश्ती, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी आदि प्रमुख हैं।
read more- samachar jagat