पाकिस्तान से छिन सकता है अमेरिका के सहयोगी देश होने का दर्जा, सीनेट में बिल पेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना रुख सख्त कर लिया है। अमेरिकी संसद में पाकिस्तान के मेजर नॉन-नाटो एलाय स्टेटस के खिलाफ द्विपक्षीय बिल पेश किया गया है। यह बिल सीनेट में रिपब्लिक सांसद टेड पो और डेमोक्रेटिक सांसद रिक नोलन ने पेश किया है, जिसमें पाकिस्तान को दिए गया ‘मेजर नॉन-नाटो एलाय’ स्टेटस को रद्द करने की मांग की गई है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान को यह स्टेटस 2004 में तत्कालिन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने प्रदान किया था। बुश ने पाक को यह स्टेटस अल कायदा और तालिबान से अमेरिका को मुकाबला करने में मदद करने के लिए दिया था।
read more- amarujala

Be the first to comment

Leave a Reply