पिछले दिनों एसटीएफ और जिला प्रशासन की संयुक्त छापेमारी के दौरान इलेक्ट्रानिक चिप के जरिए हुए तेल चोरी के मामले में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (bharat petroleum) के अधिकारियों ने 11 पेट्रोल पंपों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की है। लाइसेंस निरस्त होने के बाद पेट्रोलपंप मालिकों में खलबली मची हुई है।
इनको किया गया ओवरटेक
- भारत पेट्रोलियम ने जिन पेट्रोल पम्पों को ओवरटेक कर लिया है।
- इनमें बाराबंकी स्थित नंद लाल वेद प्रकाश फिलिंग सेंटर, बहराइच स्थित मोदी फिलिंग सेंटर, आशियाना स्थित चंद्रा फिलिंग स्टेशन व कन्नौज के बीएम मोटर्स के नाम शामिल हैं।
- वहीं, इंडियन ऑयल ने अलीगंज स्थित मिश्र आटो मोबाइल पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
ये हैं कुछ सील हुए पेट्रोल पंप
- इंडियन ऑयल का साकेत फिलिंग स्टेशन फैजाबाद रोड।
- एचपीसी का लालता प्रसाद वैश्य फिलिंग स्टेशन मेडिकल कॉलेज चौराहा चौक।
- एचपीसी का लालता प्रसाद वैश्य फिलिंग स्टेशन सीतापुर रोड हसनगंज।
- भारत पेट्रोलियम का शिवनारायण फिलिंग स्टेशन हजरतगंज।
- भारत पेट्रोलियम का क्रूज ऑटोमोबाइल्स फन मॉल के पास गोमतीनगर।
- इंडियन ऑयल का स्टैंडर्ड फ्यूल मड़ियांव।
- बीकेटी के डिगोई गांव स्थित बीएन शुक्ला के स्टैंडर्ड पेट्रोल पंप पहले से बंद था लेकिन इसकी एक
- मशीन के नॉजल में चिप पाई गई इसलिए सील किया गया।
- कोनेश्वर मंदिर के करीब माली खां सराय स्थित बाबा अयूब फारुखी के पेट्रोल पंप।
- पारा के बुद्धेश्वर चौराहा स्थित सुधीर बोरा का पेट्रोलपंप सील किया गया है।
- आकाशवाणी के पास हिंदुस्तान पेट्रोलियम का पंप सीज कर दिया।
- जियामऊ स्थित पेट्रोलपंप का नॉजल सील किया गया है।
कम वेतन फिर भी करोड़ों की संपत्ति
- कुछ विभाग के ही कर्मचारियों ने दबी जुबान से बताया कि बांट माप विभाग एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी तो दूर निचले स्तर के कर्मचारियों का वेतन तो कम है लेकिन इनके पास करोड़ों की संपत्ति है।
- इससे आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि वेतन कम होने पर इतनी संपत्ति कहां से आई।
- कुछ तो गड़बड़ जरूर है फिलहाल (bharat petroleum) एसटीएफ के अधिकारियों की मानें तो इस खेल में जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
read more- Uttarpradesh.org
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.