नयी दिल्ली,01 मई 2023, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः “महाराष्ट्र दिवस की बधाई। राज्य को महान संस्कृति और मेहनती लोगों का वरदान प्राप्त है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय विकास को समृद्ध किया है। मैं कामना करता हूं कि आने वाले समय में महाराष्ट्र निरंतर प्रगति करता रहे।”
आइये आपको बताते चले कि 1 मई 1960 को भारत की तत्कालीन नेहरू सरकार ने बॉम्बे प्रदेश को बॉम्बे पुनर्गठन अधिनियम 1960 के तहत दो राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात में बांट दिया था.1 मई 1960 को भारत के अलग महाराष्ट्र राज्य की स्थापना हुई थी।
@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.