रिपोर्ट -अरुण सिंह चंदेल ,वरिष्ठ पत्रकार
नयी दिल्ली,21 जनवरी 2023,पहलवानो के जंतर-मंतर पर दो दिन से धरना – प्रदर्शन कर रहे थे, केंद्र सरकार से उनकी शिकायतों का समाधान करने का आश्वासन दिया इस सूचना के बाद शुक्रवार देर रात अपना धरना खत्म कर दिया है। खास बात यह है कि जांच पूरी होने तक बृजभूषण सिंह अपने पद से हट जाएंगे। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पहलवानों की बैठक के बाद ये फैसला लिया था ।
पहले पहलवानों की मांग थी कि बृजभूषण सिंह को हटाया जाए और कुश्ती संघ को खत्म करके नए संघ का निर्माण किया जाए। जांच पूरी होने तक भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारियों से अब अलग किया गया है। दिल्ली में चल रहा पहलवानों का धरना प्रदर्शन खत्म, सरकार ने बनाई जांच कमेटी बनाई है।
आइये आपको बताते हे की कौन है बृजभूषण शरण सिंह ,यह भारतीय जनता पार्टी से सोलहवीं लोक सभा के लिए कैसरगंज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान में संसद सदस्य हैं। वे अब तक छः बार लोकसभा सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं। वर्तमान में वे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.