नयी दिल्ली- भारतीय एवं विश्व इतिहास में 24 जून की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं..
1206- दिल्ली सल्तनत के पहले सुल्तान कुतबुद्दीन ऐबक की लाहाैर (अब पाकिस्तान) में ताजपोशी हुई।
1564 – भारतीय वीरांगना रानी दुर्गावती का निधन।
1793- फ्रांस ने पहली बार संविधान को अपनाया।
1961- भारत के पहले स्वदेशी एचएफ 24 सुपरसोनिक लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी।
1963- डाक एवं टेलीग्राफ विभाग ने राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरूआत की।
1966- मुम्बई से न्यूयार्क जा रहे एयर इंडिया के विमान के स्विट्ज़रलैण्ड के माउंट ब्लैंक में दुर्घटनाग्रस्त होने से 117 लोगों की मौत।
1975- न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे पर ईस्टर्न 727 विमान दुर्घटना में 113 लोग मारे गये।
1980- भारत के चौथे राष्ट्रपति वीवी गिरि का निधन।
1986- भारत सरकार ने अविवाहित महिलाओं के लिए भी मातृत्व लाभ को स्वीकृति दी।
2002- अफ्रीकी देश तंजानिया में ट्रेन दुर्घटना में 281 लोगाें की मौत।
2004 – जॉन नेग्रोफोंटे ईराक में अमेरिका के पहले राजदूत बने।
2006- फिलीपीन्स में मौत की सजा का प्रावधान खत्म किया गया।
2008 – नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।
2010 – विंबलडन मुकाबले में पेशेवेर टेनिस के इतिहास का सबसे लंबा मैच खत्म हुआ था।
तीन दिनों तक खेला गया मैच कुल 11 घंटे और 5 मिनट तक चला था जिसमें अमेरिका के जॉन इसनर ने फ्रांस के निकोला मायू को पराजित किया।
2012- मुस्लिम ब्रदरहुड के नेता मोहम्मद मुर्सी मिस्र के राष्ट्रपति बने।
read more- UNI
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.