बसपा के पुराने कद्दावर नेता रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बहन जी पर सीधा हमला तो नहीं किया मगर जवाब देने से भी नहीं चूके। बोले कि जो कहेंगी उसी भाषा में जवाब दूंगा। जितनी बार जवाब दूंगा उतनी बार भूचाल आ जाएगा। अलबत्ता उन्होंने राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा की मजबूती पर जोर दिया। कहा कि मोर्चा का चरणबद्ध तरीके से विस्तार किया जाएगा। नसीमुद्दीन सिद्दीकी गुरुवार को मुरादाबाद में मौजूद थे।
नागफनी में अपने एक करीबी के घर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपनी पुरानी पार्टी लीडर के प्रति तल्खी बरकरार रखी पर सीधा हमला करने से बचते रहे। कहा कि उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी बसपा ने उन्हें निष्कासित किया है। पर यह किस कसूर के तहत हुआ, उन्हें आज तक नहीं पता। पार्टी निष्कासन के दौरान बसपा में ‘भूचाल की बात कहकर सियासी सनसनी मचाने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज ज्यादा नहीं बोले पर कहा कि जितनी बार जवाब दूंगा उतनी बार भूचाल आ जाएगा। कहा कि पार्टी से अलग होने के बाद बसपा में कई लोगों ने पार्टी से किनारा किया है। कल प्रशांत चौधरी व उनकी पत्नी हेमलता अलग हुए।
read more- Live Hindustan
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.