मीडिया में हाईलाईट होने के लिए बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे बीजेपी MLA, किराए के लिए भटक रहा है गाड़ीवान

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ग्रीष्मकालीन विधानसभा सत्र सोमवार से शुरू हो गया। इस सत्र में मीडिया में हाईलाईट होने के लिए झांसी जिले के गरौठा सीट के विधायक जवाहर लाल राजपूत बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे। लेकिन इसमें हैरान करने वाली बात यह थी कि जिस बैलगाड़ी से विधायक पहुंचे उसके मालिक को पैसा दिए बगैर ही विधायक खिसक लिए। अब बैलगाड़ी चालक विधायक को ढूंढ रहा है।

चार दिन पहले झांसी से चला था 

-पीड़ित रामलखन ने बताया वह झांसी जिले का रहने वाला है।

-उसका कहना है कि वह चार दिन पहले झांसी से चला था।

-उसे विधायक के समर्थक लेकर राजधानी सोमवार को पहुंचे।

-वह विधानसभा के अंदर बैलगाड़ी पर बैठकर विधायक के साथ पहुंचा।

-इसके बाद विधायक पैसे दिए बगैर खिसक लिए।

नहीं मिले पैसे 

-बैलगाड़ी चालक का आरोप है कि विधायक के साथ मौजूद समर्थकों ने बताया कि आईटी चौराहे चलो वहां विधायक मिलेंगे।

-वह चौराहे पहुंचा तो कोई नहीं मिला वापस जब विधानसभा पहुंचा तो समर्थक भी गायब हो गए।

-अब वह उन्हें ढूंढ रहा है और विधायक के सत्र से निकलने का इंतजार कर रहा है।

-पीड़ित का कहना है कि उसे 10 हजार रुपये किराया मिलना चाहिए।

 

read more- samacharplus

Be the first to comment

Leave a Reply