केंद्र सरकार के रेडार पर कई बड़े अधिकारी आ चुके हैं, जिनपर वित्तीय अनियमितताओं के साथ ही भ्रष्टाचार के आरोप भी हैं। ऐसे 39 आईएएस अधिकारियों के साथ ही केंद्रीय सचिव सेवा के भी 29 अधिकारी रेडार पर हैं। कुल मिलाकर शीर्ष पदों पर तैनात ऐसे 68 अधिकारियों की छुट्टी हो सकती है, जो या तो काम नहीं कर पा रहे हैं, या उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायते हैं।
आईएएस अधिकारियों के लिए नोडल एजेंसी के तौर पर काम करने वाले पर्सनल एंड ट्रेनिंग डिपार्टमेंट(डीओपीटी) के पास ऐसे अधिकारियों की लिस्ट पहुंच चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, इन अधिकारियों में से कुछ तो बेहद शीर्ष पदों पर बैठे हुए हैं। अब इनपर आरोपों की जांच की जाएगी, साथ ही उनके सर्विस रिकॉर्ड को भी खंगाला जाएगा।
read more- Amarujala