नोएडा (2 जून): नोएडा के हाई प्रोफाइल अंकित चौहान मर्डर केस का खुलासा हो गया है। स्पेशल टास्क फोर्स ने इस केस के खुलासे का दावा किया है। नोएडा के सेक्टर 75 में आईटी प्रोफेशनल अंकित चौहान का उनकी फॉर्चूनर कार में मर्डर कर दिया गया था।
ये मामला सीबीआई के हवाले कर दिया गया था और आरोपी पर 5 लाख का इनाम रखा गया था। अब एसटीएफ ने इस मामले के खुलासे का दावा किया है। यूपी एसटीएफ के चीफ ने बताया कि अंकित चौहान की हत्या गाड़ी लूट के इरादे में असफल रहने के बाद की गई और हत्या का एक आरोपी भी इंजीनियर है। आपको बता दें कि सीबीआई को जांच मिलने के 9 महीने बाद गुरुवार को जांच एजेंसी ने हत्यारे का स्कैच जारी किया था।
अंकित चौहान नोएडा के सेक्टर-62 में टीसीएस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। 13 अप्रैल 2015 को मेरठ निवासी अंकित चौहान की सेक्टर-76 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस में दर्ज घटनाक्रम के मुताबिक 13 अप्रैल 2015 को अंकित चौहान अपने दोस्त गगन के साथ पत्नी से उनकी कंपनी में मिलकर फॉर्चूनर गाड़ी से वापस सेक्टर-76 घर लौट रहे थे।
read more- new24
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.