योगी सरकार का बड़ा फैसला – यूपी में 41 आईएएस अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए प्रशासनिक फेरबदल किए। उन्होंने यूपी में 41 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। सिचाई एवं जल संसाधन विभाग में विशेष सचिव पद पर तैनात योगेश कुमार शुक्ल का ट्रांसफर कर लखनऊ में विशेष सचिव के साथ राज्य संपत्ति अधिकारी बनाया है।

इसके अलावा कानपुर देहात के जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह को लखनऊ में अपर आयुक्त के रूप में कार्यरत किया गया है। वहीं, राकेश कुमार सिंह अब कानुपर देहात के नए डीएम होंगे।

इसके अलावा नरेंद्र शकंर पांडे को जालौन का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। वे वित्त विभाग में विशेष सचिव थे। वाराणसी में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव का तबादला करके उन्हें विशेष सचिव, सिचाईं एवं जल संसाधन विभाग बनाया गया है।

इलाहाबाद में मंडलायुक्त राजन शुक्ला का ट्रांसफर कर नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन विभाग में प्रमुख सचिव पद पर कार्यरत किया गया है। इसके अलावा आगरा के मंडलायुक्त आईएएस अधिकारी चंद्रकांत का भी तबादला किया गया है। वे अब लखनऊ में राज्य मानवाधिकार आयोग में सचिव राज्य होंगे।

more read- LIVE HINDUSTAN

Be the first to comment

Leave a Reply