Rajesthan:08/12/2023:सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अध्यक्ष श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की हत्या के मामले में लगातार नए मोड़ देखने को मिल रहे है। करणी सेना गोगामेड़ी के हत्या को लेकर जयपुर के श्याम नगर थाने में FIR दर्ज हुई है। खास बात यह है अशोक गहलोत का भी नाम भी लिया जा रहा। जयपुर में हुए इस कायरना हत्याकांड में राजपूत संस्थाओ ने बुधवार को राजस्थान बंद रखा है,उधर गोगामेड़ी की पत्नी ने मांगें पूरी होने तक धरना जारी रखने का ऐलान किया दिया है । इधर प्रशासन ने गोगामेंड़ी की पत्नी द्वारा जो भी मांगें रखीं गई सरकार और प्रशासन ने उसे भी मानने का आश्वासन दिया। जिसके बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने धरना समाप्त करने का ऐलान किया। गोगामेड़ी का उनके गांव में अंतिम संस्कार किये जाने का फैसला लिया गया था । u.p :कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन दूसरे दिन जारी रहा। सड़क पर उतरे पदाधिकारियों ने जुलूस निकालकर नारेबाजी की। पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री u.p को संबोधित ज्ञापन एडीएम अर्पित गुप्ता को सौंपा। इस दौरान सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे।
@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम