बिहार,नालंदा 08.12.2023, नालंदा में एक भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक ड्राइवर जिंदा जलकर मर गया। दूसरा ड्राइवर की हालत गंभीर है। यह घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के उस्मानपुर मोड़ के पास की बताई जाती है । घटना इस प्रकार हुई ,शुक्रवार सुबह दो ट्रको में हाइवा के बीच भीषण टक्कर हुई ।
घटना के बाद अचानक एक ट्रक में आग लग गई।एक ड्राइवर जब तक बाहर निकलता वह आग की चपेट में आ गया। आसपास के लोगो के पहुंचने से पहले ड्राइवर जिंदा जल गया,ट्रक की आग बुझाई गई ।
@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.