
राजीव गांधी की हत्या में उम्र कैद की सजा काट रहे रॉबर्ट पाइअस ने तमिलनाडु सरकार को चिट्ठी लिखकर दयामृत्यु मांगी है. उसका कहना है कि वो पिछले 27 साल से जेल में है और उसकी जिंदगी का अब कोई मकसद नहीं रह गया है.
रॉबर्ट ने अपने पत्र में लिखा कि मैं 27 साल से जेल में हूं. मैं सरकार की मंशा समझ सकता हूं और मेरे परिवार का कोई सदस्य मुझे देखने भी नहीं आया है. अब मेरी जिंदगी का कोई मतलब नहीं है.
उसने कहा कि 1999 में जब उसे दोषी ठहराया गया था तब भी उस पीठ के एक जज ने कहा था कि वो निर्दोष है. इसके बाद भी वो जेल में है. चूंकि वो कभी भी जेल से बाहर नहीं आने वाला, इसलिए प्रार्थना है कि उसे दयामृत्यु दे दी जाए.
read more- aajtak
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.