नयी दिल्ली : सोनिया गांधी द्वारा 17 दलों के लिए आयोजित दोपहर भोज में शमिल होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भोज के समय तक बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के लिए सर्वसम्मत उम्मीदवार के बारे में चर्चा नहीं हुई. साथ ही कहा कि यदि पार्टियों के बीच कोई सर्वसम्मति नहीं बनती है, तो राष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवार के बारे में फैसला करने के लिए एक छोटी समिति गठित की जायेगी. ममता बनर्जी ने कहा कि सभी दलों ने कश्मीर और सहारनपुर में ‘‘भयावह’ स्थिति की निंदा की.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए के विपक्षी दलों की बैठक संसद भवन के कार्यालय हो रही है. बैठक में 17 राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. इस मीटिंग में कांग्रेस के अलावा आरजेडी, जेडीयू, एसपी, बीएसपी, टीएमसी, जेएमएम, केरल कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, एनसीपी, डीएमके, एआईयूडीएफ, आरएसपी, ऑल इंडिया मुस्लिम लीग, सीपीएम, सीपीआई, जेडीएस शामिल हैं. इस बैठक में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी को न्योता नहीं मिलने के कारण उसके प्रतिनिधि बैठक में शामिल नहीं हुए है.
जनता दल यूनाइटेड की ओर से पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव इस बैठक में शामिल हुए हैं. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री व पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि महागठबंधन बनाने की कवायद सफल नहीं हो पायेगी. बैठक में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी समेत दूसरे वामदलों के नेता के साथ बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी मौजूद हैं. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी साफ कर चुके हैं कि उन्हें दूसरे कार्यकाल में दिलचस्पी नहीं है.
read more- Prabhat Khabar
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.