राष्ट्रपति चुनाव: सोन‍िया गांधी से म‍िले राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू, कांग्रेस बोली- नाम बताने नहीं, पूछने आए थे

भारत के अगले राष्ट्रपति का सर्वसम्मति से चुनाव करने के लिए भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू ने शुक्रवार (16 जून) को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। सोनिया और बीजेपी नेताओं के बीच ये मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली। बैठक में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल थे। बीजेपी नेताओं के संग बैठक के बाद आजाद और खड़गे ने मीडिया से कहा कि बीजेपी नेताओं ने राष्ट्रपति पद के लिए किसी उम्मीदवार का नाम नहीं पेश किया। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस से ही राष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम पूछा।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने गैर-बीजेपी दलों से राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर एकराय बनाने के लिए तीन सदस्यों वाली समिति बनायी थी। इस समिति में गृह मंत्री राजनाथ सिंह , वित्त मंत्री अरुण जेटली और सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू सदस्य हैं। वित्त अरुण जेटली दक्षिण कोरिया के दौरे पर होने के कारण सोनिया से मुलाकात करने नहीं जा सके। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी नेताओं के सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले मीडिया से कहा था कि पार्टी बीजेपी द्वारा प्रस्ताव को देखने के बाद ही इस पर टिप्पणी करेगी।

 

read more- jansatta

Be the first to comment

Leave a Reply