चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस 20 जून को वनप्लस 5 को देशभर में, 21 जून को चीन में और 22 जून को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। साथ ही वनप्लस 5 के लिए यूजर्स में उत्साह देखने को मिल रहा है। वनप्लस 5 के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए चीन वेबसाइट JD.com पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 3 लाख से ज्यादा फोन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि वनप्लस 5 यूजर्स के बीच अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हो सकता है। अगर ग्राहक फोन के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं तो उन्हें पेमेंट करने की जरुरत नहीं होती है। वनप्लस 5 स्मार्टफोन के लिए रजिस्ट्रेशन 14 जून से शुरू हुई है, जो कि 22 जून तक चलेगी।
read more- BGR HINDI
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.