लखनऊ ,उप्र,24 अक्टूबर 2023 विजय दशमी का पर्व आज बड़े धूम.धाम से लखनऊ के हर क्षेत्र में मनाया गया। शरद नवरात्रि के बाद आने वाली दशमी तिथि को विजय दशमी का पर्व पूरे देश में मनाते हैं। यह राम.की विजय रावण पर अर्थ विजय असत्य, अधर्म और अहंकार पर सत्य, धर्म और निस्वार्थ की है।
इसी क्रम नवमी की समाप्ति व दशमी के दिन में अनेक जगह भण्डारो का भी आयोजन हुआ।एक तरफ और दुर्गा प्रतिमाओं का वसर्जन हो रहा था तो दूसरी ओर राम रावण युद्ध लोग देख रहे थे ।
प्रदेश लखनऊ में ग्राम मिर्जापुर में समाजसेवी व नेता हरी शंकर के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन कराया गया ,हर वर्ष की तरह इस बार भी भंडारे में हज़ारो की संख्या में लोगो ने प्रसाद चखा ।
भंडारे में समाजसेवी ,वरिष्ठ नेतागण,पत्रकार व अधिवक्ताओ ने बैठ कर प्रशाद का आनंद लिया।गणमान्य लोगो में प्रमुख रूप से समाजसेविका अर्चना सिंह राठौर,अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा एकता के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह रघुवंशी,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता के जिला अध्यक्ष लखनऊ डॉ राकेश प्रताप सिंह ,सुरेंद्र यादव,सुरेश,अनिल,मनोज बाजपाई,कुशल यादव,सुया नारायण यादव (सूरज),नवदीप यादव आदि थे ।
@रिपोर्ट: अरुण सिंह चंदेल (वरिष्ठ पत्रकार)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.