शाम 5 बजे के मुख्य समाचार

मुख्य समाचार

  • केन्‍द्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे का निधन। राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उनके निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया।
  • उच्‍चतम न्‍यायालय ने मुस्लिमों में तीन तलाक की संवैधानिक वैधता पर फैसला सुरक्षित रखा।
  • कुलभूषण जाधव मामले में भारत की पाक के खिलाफ बड़ी जीत, ICJ ने अंतिम फैसले तक फांसी पर लगाई रोक
  • वस्‍तु और सेवाकर-जी एस टी परिषद की श्रीनगर में बैठक जारी, वस्‍तुओं और सेवाओं की कर की दरें तय करने पर चर्चा।
  • 1995 में विधायक अशोक सिंह की हत्‍या मामले में राष्‍ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद प्रभु नाथ सिंह दोषी। जेल भेजे गए।
  • जानीमानी फिल्‍म अभिनेत्री रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन।
  • अमरीकी न्‍याय विभाग ने राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प और रूस के बीच कथित सांठगांठ की जांच के लिए एफबीआई के पूर्व निदेशक रॉबर्ट म्‍यूलर विशेष वकील मनोनीत किया।
  • और–सेंसेक्‍स में तीसरे पहर के कारोबार में एक सौ से अधिक अंक की गिरावट। डालर के मुकाबले रूपया 19 पैसे कमजोर।

Be the first to comment

Leave a Reply