शाम 5 बजे के मुख्य समाचार

मुख्य समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, चार देशों–जर्मनी, स्‍पेन, फ्रांस और रूस यात्रा पर रवाना। कल बर्लिन में चौथे भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विचार विमर्श में भाग लेंगे।
  • केन्‍द्रीय मंत्री वेंकैया नायडु ने कहा–वे कश्‍मीर में घृणित युद्ध के नये तरीकों से निपटने के बारे में सेना प्रमुख के बयान का समर्थन करते हैं।
  • खेलमंत्री विजय गोयल ने कहा–पाकिस्‍तान जब तक सीमा पार से आतंकवाद जारी रखेगा तब तक भारत उसके साथ खेलों में शामिल नहीं हो सकता।
  • 1993 के मुम्‍बई विस्‍फोट मामले में अबू सलेम और अन्‍य अभियुक्‍तों के खिलाफ मुम्‍बई की विशेष टाडा अदालत के आज आदेश सुनाने की संभावना।
  • सीबीआई ने पत्रकार राजदेव रंजन हत्‍या मामले में राष्‍ट्रीय जनता दल के विवादास्‍पद नेता शहाबुद्दीन को गिरफ्तार किया।
  • और—उत्‍तर कोरिया ने संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रस्‍ताव का उल्‍लंघन कर तीसरी कम दूरी की बेलेस्टिक मिसाइल छोड़ी। अमरीका ने गंभीर चिंता जताई।

read more- newsonair

Be the first to comment

Leave a Reply