नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 17 जुलाई को है इससे पूर्व एनडीए औैर यूपीए की तरफ से घोषित किए गए उम्मीदवार अपने लिए वोट मांग रहे है। एनडीए की और से रामनाथ कोविंद तो इसकी शुरूआत भी कर चुके है।
तो वहीं विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार अपना चुनाव प्रचार अभियान साबरमती आश्रम से शुरु करेंगी। संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि वह न्याय और समानता के मूल्यों में विश्वास रखती हैं। उन्होंने उन सभी दलों का आभार जताया जिन्होंने उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का समर्थन किया है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष की एकता उन समान विचारों पर आधारित है जो लोकतांत्रिक मूल्यों,सामाजिक न्याय,प्रेस की स्वतंत्रता, गरीबी उन्मूलन तथा जातिगत व्यवस्था को खत्म करने पर विश्वास रखते हैं। जनता दल यूनाइटेड द्वारा उनकी उम्मीदवारी का समर्थन नहीं किए जाने के सवाल पर मीरा कुमार ने कहा कि राजनीति में यह कोई नयी बात नहीं है ऐसा हमेशा से होता आया है।
read more- samacharjagat