सीतापुर. लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के दौरान सीतापुर में मंगलवार शाम घटी ट्रिपल मर्डर की वारदात ने सीतापुर शहर में सनसनी फैला दी। वारदात का पूरा मकसद क्या था, किस तरह बदमाशों ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। इसका पूरा नजारा सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है।
सीतापुर के सिविल लाइन मोहल्ले में मंगलवार को हुई खौफनाक वारदात भले ही किसी की आंखों के सामने न हुई हो लेकिन खूफिया कैमरे की नजरों ने सब कुछ देखा जिसको देखने के बाद योगी सरकार में बेलगाम अपराधियों की हकीकत सामने आ गई। खूफिया कैमरे में साफ तौर पर देखा गया कि किस तरह लुटेरे हेलमेट पहन कर दाल व्यापारी सुनील जायसवाल के घर आकर पहले रुके। जिसके कुछ ही देर बाद सुनील मौके पर पहुंचे। उसी दौरान लुटेरों ने सुनील से बैग छीनना शुरू कर दिया। उसी दौरान सुनील ने इसका विरोध किया। तब तक दोनों की आवाज सुनकर उनकी पत्नी और पुत्र मौके पर आ गए। लुटेरे बदमाशों ने बिना कुछ सोचे समझे सभी को गोलियों से भून दिया और बैग छीनने के बाद सुनील की बाइक में रखा बैग भी निकाल लिया। जिसके बाद सभी मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई इस पूरी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है।
read more- Patrika
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.