सीरिया: आतंकी संगठन आईएस के जेल पर अमेरिका का हमला, 57 लोगों की मौत

सीरिया में अमेरिका की अगुवाई वाले गठबंधन ने आईएस के एक अहम ठिकाने पर बड़ा हमला किया है। इस हमले में 57 लोगों के मारे जाने की खबर है। समाचार एजेंसी एएनआई ने अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से बताया है कि अमेरिका ने ये हवाई हमला पूर्वी सीरिया के मायादीन नाम के जगह पर किया है। आईएस के इस जेल में कई लोग कैदी बनाकर रखे गये थे। खबरों के मुताबिक इस हमले में 44 कैदी और 15 आईएस आतंकी मारे गये हैं। अमेरिकी विमानों ने कुछ दिन पहले भी आईएस के जेलों पर हमला किया था। खबरों के मुताबिक हमले के बाद आईएस आतंकी लाशों को शहर की गलियों में ले गये, और इसे लोगों को दिखाया।

इससे पहले अमेरिकी गठबंधन ने दावा किया था कि 31 मई को एक हवाई हमले में आईएस का मुल्ला तुर्की बिनाली मारा गया था। इसी महीने रूस ने भी दावा किया था कि 6 और 8 जून के हवाई हमले में 180 आईएस आतंकी मारे गये हैं, इनमें से दो फील्ड कमांडर भी शामिल हैं।

 

read more- jansatta