नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस अनास्तासियादेस से मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की। साइप्रस के राष्ट्रपति दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अहम द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
भारत की पांच दिन की यात्रा पर आए अनास्तासियादेस का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पारंपरिक स्वागत किया गया।
उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें साइप्रस के स्वाधीनता संघर्ष के लिए एक प्रेरणा बताया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘साइप्रस के साथ सहयोग बढ़ाया जा रहा है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राष्ट्रपति निकोस अनास्तासियादेस से मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘साइप्रस के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और उन्हें साइप्रस का एक आध्यात्मिक नेता और स्वाधीनता संघर्ष में एक प्रेरणा बताया।’’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.