जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को सफलता मिली है। पिछले 24 घंटे में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के 5 आतंकियों को ढेर किया है।सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के ककापोरा इलाके में लश्कर-ए-तैयबा (LET) तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। उत्तरी कश्मीर के एक इलाके में एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सेना और पुलिस के विशेष अभियान समूह ने पुलवामा में काकापोरा के समीप आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के आधार पर बुधवार रात तलाशी अभियान चलाया था। सुरक्षा बल के जवान इलाके की ओर बढ़ रहे थे, तभी वहां छुपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई।
read more- LiveHindustan
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.