नई दिल्ली: सरकार ने तीसरे चरण में आज 30 और शहरों को स्मार्ट सिटी के लिए चुना है. इसे पहले दो चरणों में कुल 60 शहर चुने गए थे. इस तरह अब कुल 90 शहर स्मार्ट सिटी के लिए चुन लिए गए हैं.
तीसरी सूची में जिन 30 शहरों को चुना गया है उनमें उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, अलीगढ़, झांसी और बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर जैसे शहर शामिल हैं.
इस सूची में केरल की राजधानी त्रिरुअंतरपुरम, छत्तीसगढ़ के शहर नया रायपुर, गुजरात के शहर गांधीनगर, राजकोट, दाहोड, महाराष्ट्र के शहर अमरावती, पिंपरी चिनवाड़, तेलंगाना के करीमनगर, मध्य प्रदेश के शहर सागर, सतना, हरियाणा के शहर करणाल, कर्नाटक के शहर बेंगलूरू, हिमाचल प्रदेश के शहर शिमला, उत्तराखंड के देहरादून, तमिलनाडु के त्रिप्पुर, त्रिरुलवेली, त्रिचिरापल्ली, पश्चिम बंगाल के थूथकुड़ी राजस्थान के बिलासपुर, जम्मू कश्मीर के जम्मू, श्रीनगर, अरुणाचल के पासीघाट, मिजोरम के आइज़ल और असम के गैंगटोक और पुड्डुचेरी जैसे शहर शामिल हैं.
read more- ABP NEWS
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.