लालबंगला में सोमवार तड़के एक घर में आग लगने से साड़ी कारोबारी के परिवार के चार लोग जिंदा जल गए। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया उसके बाद पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे देख इलाके के लोग दहशत में हैं। एसएसपी सोनिया सिंह भी फौरन मौके पर पहुचीं।
लालबंगला निवासी नीरज जैन की घर के थोड़ी ही दूर पर जल्द जैन साड़ी के नाम से दुकान है। वह अपनी पत्नी सिंपी बेटा उज्जवल बेटी मान्या और मां मैम देवी के साथ रहते थे। शुक्लागंज निवासी उनके ससुर सूरज नारायण ने बताया सुबह करीब 4:45 बजे उनके नाती उज्जवल ने उनको फोन कर बताया कि घर में आग लग गई है।
सूरज नारायण ने फोन पुलिस को सूचना दी और लाल बंगला रवाना हुए। पूरा परिवार घर के बाहर निकलने के लिए कोशिश करता रहा लेकिन वह नाकाम रहा। करीब 1 घंटे बाद मुझसे दमकल कर्मियों ने आग बुझाई और चैनल का ताला तोड़कर भीतर घुसे जहां पर चारों की मौत हो चुकी थी।
read more- LiveHindustan
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.