
New Delhi: अलगाववादियों की फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के छापे के बाद अलगाववादी नेता यासिन मलिक को हिरासत में लिया गया है, वहीं सैयद अली शाह गिलानी के घर को सील कर दिया गया है।
हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के घर पर होने वाली बैठक को रोकने के लिए पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
अगलाववादी नेताओं की पाकिस्तान से फंडिंग कराए जाने के मामले में एनआईए ने दिल्ली और कश्मीर के कई ठिकानों पर लगातार दो दिनों तक छापा मारा था। पहले दिन जहां दिल्ली में छापा मारा गया था वहीं दूसरे दिन एजेंसी ने श्रीनगर और जम्मू के कई ठिकानों पर छापा पड़ा था।
एनआईए ने रविवार को जम्मू के एक ठिकानों और श्रीनगर के तीन ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान श्रीनगर में हुर्रियत के प्रवक्ता अकबर के घर की तलाशी ली गई थी।
इससे पहले एनआईए ने हवाला मामले और अलगाववादियों को होने वाले फंडिंग मामले में कश्मीर के 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
read more- Newsstate
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.