अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन

मुंबई: वरिष्ठ अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में शनिवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 54 वर्ष की थीं.

दक्षिण की फिल्मों से लेकर हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली श्रीदेवी अपने परिवार के साथ अपने भतीजे मोहित मारवाह के विवाह समारोह में शामिल होने दुबई गई थीं.

पद्मश्री से सम्मानित की जा चुकीं श्रीदेवी ने फिल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर से विवाह किया था. वह बोनी कपूर की दूसरी पत्नी थीं.

श्रीदेवी के परिवार से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि विवाह समारोह के बाद कुछ संबंधी दुबई से भारत लौट आए थे लेकिन श्रीदेवी उनके पति बोनी कपूर और उनकी छोटी बेटी खुशी दुबई में रुक गई थीं.

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म की शूटिंग की वजह से मुंबई में ही थीं. जाह्वनी करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म धनक की तैयारियों में जुटी हुई हैं. यह मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रिमेक है.

श्रीदेवी को बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार कहा जाता था. तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में क़दम रखा था