अमेजन इंडिया 3 और शहरों में करेगी ‘लोकल फाइंड्स’ का विस्तार

ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने इस्तेमाल किए गए और नए उत्पादों को अमेजन के माध्यम से बेचने की सुविधा प्रदान करने के लिए अमेजन इंडिया ने सोमवार को तीन और शहरों में ‘लोकल फाइंड्स’ सेवा का विस्तार किया।

‘लोकल फाइंड्स’ की इस साल की शुरुआत में बेंगलुरू में पॉयलट परियोजना के तहत शुरू किया गया था और पिछले कुछ महीनों में इस सेवा का 600 विक्रेता और 30,000 से ज्यादा ग्राहकों ने लाभ उठाया है। अब इस सेवा का मुंबई, हैदारबाद और चेन्नई में विस्तार किया गया है।

 

अमेजन इंडिया के निदेशक (न्यू इनीसिएटिव) महेंद्र नेरुरकर ने एक बयान में कहा, “‘लोकल फाइंड्स’ के साथ हमारा लक्ष्य विक्रेता और खरीदार को जोड़ना तथा एक-दूसरे के उत्पादों को खोजने में मदद करना, उसकी लिस्टिंग कना, तथा हमारे डिलिवरी, भुगतान और ग्राहक सेवा द्वारा लेन-देन करना है।”

 

Read More- BGR