आप का पहला बलजीत चन्नी पंजाब में मेयर बना,

( अरुण सिंह चंदेल,वरिष्ठ पत्रकार )

पंजाब में वैसे आम आदमी पार्टी की सरकार है लेकिन दिल में नगर निगम में मेयर न होने की टीस बनी रहती थी। आम आदमी पार्टी के लिए खुशी की बात आज है जब का पंजाब में पहला मेयर आप का बना । आज सोमवार को वार्ड नंबर 8 से समाजसेवी पार्षद बलजीत सिंह चन्नी को मोगा नगर निगम का मेयर घोषित किया गया । खास बात यह है कि पंजाब में मोगा पहला निगम है जहां आप ने अपना मेयर जिताया है।

बलजीत सिंह चन्नी गाड़ियों की रिपेयरिंग का काम करते है साथ ही समाजसेवा से भी जुड़े हैं। सभी काउंसिलर ने सर्वसम्मति से बलजीत सिंह चन्नी मेयर चुना और बधाई दी ।

कुल 50 वोटों में से आप के बलजीत सिंह चन्नी 42 वोटों से जीत गए हैं । आज सुबह 10 बजे चुनाव जिला डीसी कॉम्प्लेक्स में हुआ, इसमें 50 वॉर्ड के पार्षद के साथ ,विधायक( मोगा) डॉक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा और जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे । लगभग 25 साल से समाजसेवा कर रहे चन्नी अकसर हादसे की सूचना मिलती थी तो सहयता के लिए वो चले जाते थे। हमेशा लोगों के लिए वक्त पर खड़े रहे है ,जिसके बदौलत आज मेयर तक पहुंचे है।

Be the first to comment

Leave a Reply