एक्सक्लूसिव -आबकारी विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल भ्र्ष्टाचार मुक्त शासन का दावा फेल !

विनय मौर्या
 
  • राज्यमंत्री का सचिव कथित तौर पर लेनदेन कर विभाग में सिपाहियों के तबादला तय करता है लिस्ट में नाम तो हो गया काम।
  • सत्ता पक्ष के पदाधिकारियों विधायक मंत्री के लेटर पैड होते हैं हाथी के दांत।
वाराणसी ‘चोर चोरी से जाए हेराफेरी से नहीं’ ऐसा ही कुछ आजकल चल रहा है आबकारी विभाग में  प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्र्ष्टाचार खत्म करने के लिए सभी विभागों की चूड़ी टाइट किये रहते हैं उनकी कोशिश होती है कि सरकारी विभागों का प्रमुख निष्पक्ष  ईमानदार और सरकार की साख को बट्टा न लगने देने वाला अधिकारी हो मने साफ सुथरी छवि वाला हो ताकि भ्र्ष्टाचार को पनपने न दे कहीं अवैध रूप से लेन-देन यानी रिश्वतखोरी दिखे तो अपने स्तर से कार्यवाही करते हुए मामला मुख्यमंत्री को संज्ञान में लाये ।
जिस विभाग के बारे में हम बताने जा रहें हैं उस विभाग के उच्च पदों पर बैठे दो प्रमुख अधिकारी तो बेहद ईमानदार माने जाते हैं विभागीय सूत्रों की माने तो आबकारी जैसे मलाईदार महकमे के मलाईदार पोस्ट भी इन अधिकारियों को रास नही आ रहें हैं बल्कि इन अधिकारियों ने अन्यत्र तबादले के लिए शासन से कई बार आग्रह भी कर चुके हैं । वजह साफ है कि कोई भी ईमानदार अधिकारी बेईमानी के दलदल के आसपास नही फटकना चाहता क्योंकि दल दल में फंसे न फंसे मगर कीचड़ तो पैरों को जरूर गन्दला सकते हैं।
विभागीय सूत्र बताते हैं कि विभागीय कैबिनेट मंत्री भी विभाग में अनिमियतता और भ्र्ष्टाचार बर्दाश्त नही करते ।
मगर जरूरी नही की मुखिया ईमानदार हो तो उसके मातहत भी इमानियत और निष्पक्षता के पैरोकार हों । ऊपर से कुछ ही पायदान नीचे आते ही भ्र्ष्टाचार अवैध वसूली का दानव बड़ा सा मुँह बाए रुपयों की गड्डियों को निगलने के लिए तैयार बैठा है इसको नोट की गड्डियों का चढ़ावा चढ़ाइए और मनचाहा कार्य करवाइए।
सूत्रों की मानें तो विभाग में रुपयों के बल पर ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल जबरदस्त तरीके से चल रहा है और इस खेल का मास्टरमाइंड विभाग के ही राज्य  मंत्री का निजी सचिव त्रिपाठी है जो सिपाहियों प्रधान सिपाहियों निरीक्षक उप निरीक्षको से पचास हजार से लाख दो लाख रुपये लेकर मनचाहे जिले में मनचाही पोस्टिंग दिलाने का वादा करता है यही नही त्रिपाठी बाकायदा एक लिस्ट रखा है जिसे ट्रांसफर पोस्टिंग के परेशान सिपाहियों को दिखाता फिरता है की माल दो पोस्टिंग हो जाएगी  हाँ एक शर्त भी रहती है कि पैसे के साथ ही सत्ता पक्ष के विधायक मंत्री या जिलाध्यक्ष के पैड पर लिखित पैरवी हो जिससे यह साबित किया जा सके कि फला मंत्री विधायक के कहने पर ही तबादला किया जा रहा है ताकि लेनदेन जैसी बातों को दबाया जा सके वर्तमान लिस्ट  जो ‘गूंज उठी रणभेरी’ अखबार के पास है उसमें  बकायदा सिपाही का किस जिले में किस स्थान पर पोस्टिंग होगी कुछ इस प्रकार से है ।
1- दयानंद कनि0 लिपिक वर्तमान तैनाती बहराइच कहाँ के लिए -बगनान डिस्टलरी, गोंडा सरैया डिस्टलरी, गोरखपुर आई जी एल ।
पैरवी-कौशल किशोर सांसद भाजपा।
2-परमात्मा सिंह सिपाही वर्तमान मालखाना गाजीपुर कहाँ के लिए-क्षेत्र -1 गाजीपुर या से0 2 वाराणसी
पैरवी-धीरेंद्र कुमार वर्मा   यूपी को0 बैंक लखनऊ।
3-प्रताप वर्मा प्र आ0 सिपाही वर्तमान तैनाती कानपुर कहाँ के लिए -क्षेत्र -1 बाराबंकी।
पैरवी -कैलाश राजपूत विधायक तिरवा कन्नौज।
4-रणजीत सिंह प्र0 आ0 सिपाही वर्तमान क्षेत्र- 4 गाजीपुर कहाँ के लिए क्षेत्र -2 वाराणसी
पैरवी सुशील सिंह विधायक चन्दौली।
5-शशि कुमार भूषण प्र0आ0 सिपाही वर्तमान में प्रवर्तन फैजाबाद कहाँ के लिए क्षेत्र- 2 वाराणसी रिक्त पद पर
पैरवी अरुण कुमार यादव विधायक आजमगढ़।
6-अरविंद कुमार वर्मा आ0 सिपाही वर्तमान में प्रवर्तन फैजाबाद कहाँ के लिए क्षेत्र -4 बाराबंकी
पैरवी -श्रीमती स्वाति सिंह राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार यूपी।
7-दीपक कुमार यादव आ0 सिपाही वर्तमान में एस एस एफ फैजाबाद कहाँ के लिए क्षेत्र -2 वाराणसी रिक्त पद पर
पैरवी -संगीता बलवंत विधायक गाजीपुर।
8-अजित कुमार यादव आ0 सिपाही वर्तमान में एस एस एफ गोरखपुर कहाँ के लिए क्षेत्र -2 वाराणसी
पैरवी रविंदर कुशवाहा सांसद लोकसभा सलेमपुर।
9-रजनीश कुमार मिश्रा आ0सिपाही वर्तमान में प्रवर्तन मिर्जापुर कहाँ के लिये क्षेत्र-3 इलाहाबाद रिक्त पद पर
पैरवी कमलेश पाल जिला पंचायत सदस्य भाजपा इलाहाबाद।
10-चन्द्रभान वर्मा वरिष्ठ सहायक वर्तमान मोहन गोल्ड वाटर ब्रिवरिज लि0 उन्नाव कहाँ के लिए  का0 उप  आ0 आयुक्त लखनऊ प्रभार लखनऊ।
पैरवी  पंकज गुप्ता विधायक सदर उन्नाव ।
11-सुभाष पाण्डेय प्र0 आ0 सिपाही वर्तमान क्षेत्र-2 कुशीनगर कहाँ के लिए क्षेत्र-1बस्ती रिक्त पद पर
पैरवी रवि सोनकर विधायक बस्ती।
12-सन्दीप कुमार आ0 सिपाही वर्तमान में एस एस एफ आगरा कहाँ के लिए से0-1गाजियाबाद
पैरवी प्रद्युम्न कुमार संगठन मंत्री किसान मोर्चा भाजपा लखनऊ।
13-सुमन्त कुमार मिश्र प्र0आ0 सिपाही वर्तमान में क्षेत्र-3 भदोही कहाँ के लिए से0-1वाराणसी
पैरवी- हौसला प्रसाद पाठक जिलाध्यक्ष भाजपा भदोही।
14-लक्ष्मीशंकर राय नव प्रोन्नत प्र0 आ0 सिपाही वर्तमान क्षेत्र-1चन्दौली कहाँ के लिए क्षेत्र -2 वाराणसी
पैरवी -अलका राय विधायक गाजीपुर ।
15-मनीष कुमार राय आ0 सिपाही वर्तमान में क्षेत्र-1आजमगढ़ कहाँ के लिए क्षेत्र-2 वाराणसी
पैरवी- ज्ञान तिवारी सदस्य विधानसभा सीतापुर।
16-अतुल कुमार मिश्र नव प्रोन्नत प्र0 आ0 सिपाही वर्तमान में प्रवर्तन वाराणसी कहाँ के लिए से0-2  3 या 5 वाराणसी रिक्त पद पर
पैरवी -सौरभ श्रीवास्तव विधायक वाराणसी।
17-शशिकान्त सिंह प्र0आ0 सिपाही वर्तमान एस एस एफ आजमगढ़ कहाँ के लिए क्षेत्र-1 मुगलसराय या वाराणसी के किसी  से0 में
पैरवी- केदारनाथ सिंह विधान परिषद सदस्य वाराणसी।
18-मनोज कुमार वर्मा आ0 सिपाही वर्तमान में क्षेत्र-4 बाराबंकी कहाँ के लिए -लखनऊ इस्थित किसी भी क्षेत्र या सेक्टर में
पैरवी-उपेन्द्र सिंह रावत विधायक बाराबंकी।
19-अबुल कलाम आ0 सिपाही वर्तमान में क्षेत्र-6 बाराबंकी कहाँ के लिए-लखनऊ इस्तिथ किसी भी क्षेत्र या सेक्टर में
पैरवी-कमलेश पासवान सांसद बांसगांव सीट से।
20-कृष्ण मुरारी लाल उप आ0 निरीक्षक वर्तमान में डालमिया चीनी मिल यूनिट जवाहर पुर सीतापुर कहाँ के लिए -द्वारकेश चीनी मिल बरेली रोजा  चीनी मिल शाहजहांपुर या एच0एल0 चीनी मिल पीलीभीत
पैरवी-हरीश शाक्य जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बदायूं।
21-विनोद कुमार सिंह आ0 सिपाही वर्तमान में क्षेत्र-4 बाराबंकी कहाँ के लिए -लखनऊ के किसी भी क्षेत्र/सेक्टर में
पैरवी-सतीश चंद्र शर्मा विधायक बाराबंकी।
22-सन्दीप कुमार सिंह आ0 सिपाही वर्तमान में क्षेत्र-3 बाराबंकी कहाँ के लिए लखनऊ के किसी भी क्षेत्र/सेक्टर में
पैरवी -सतीश चंद्र शर्मा विधायक बाराबंकी।
23-अंकित कुमार शर्मा आ0 सिपाही वर्तमान में प्रतापगढ़ कहाँ के लिए क्षेत्र-1 इलाहाबाद
पैरवी-सुरेश खन्ना नगर विकास मंत्री।
24-मो0 पीर बक्श आ0 सिपाही  वर्तमान में क्षेत्र -5 झांसी कहाँ के लिए क्षेत्र-1 झांसी
पैरवी -डा0 अजय कुमार शुक्ला पूर्व जिला पंचायत सदस्य भदोही।
25-प्रताप चन्द्र शुक्ल प्र0 आ0 सिपाही वर्तमान में क्षेत्र -2 हमीरपुर कहाँ के लिए क्षेत्र-5झांसी
पैरवी -डा0 रविन्द्र शुक्ल पूर्व शिक्षा मंत्री उ0 प्र0।
26-संजय कुमार आ0 सिपाही वर्तमान में क्षेत्र-5 रायबरेली कहाँ के लिए से0-2लखनऊ
पैरवी -धनंजय कन्नौजिया।
27-धर्मेंद्र कुमार प्र0 आ0 सिपाही     वर्तमान में क्षेत्र -4आगरा कहाँ के लिए -जालौन
पैरवी-संसद सदस्य लोकसभा भानुप्रताप सिंह वर्मा।
लिस्ट में दिए गए नामों में कई सिपाही तो ऐसे हैं जो उसी जिले के दूसरे सेक्टर क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो कई पड़ोसी जिलों में अपना तबादला चाहते हैं कईयों ने तो दो तीन विकल्प भी दियें हैं जिससे स्पष्ट होता है कि यह किसी समस्या के कारण उस जगह पोस्टिंग नही चाहते बल्कि ऊपरी कमाई का बेहतरीन विकल्प इन्हें नजर आ रहा होगा . वहीं इस लिस्ट में पैरवी करने वाले मंत्री विधायक को शायद ही पता हो कि उनका यह लेटर तो सिर्फ दिखावा है जबकि ट्रांसफर पोस्टिंग के मूल में पैसे का खेल चल रहा है । हालांकि प्राप्त लिस्ट की प्रमाणिकता का हम दावा नही करते मगर यह सच है तो आबकारी विभाग में सब कुछ सही नही चल रहा है और कुछ माननीय कम्बल ओढ़ कर घी पी रहे हैं।