आरक्षण आर्थिक आधार पर हो, शोषण बंद हो – हीरा सिंह भदौरिया ,

( रिपोर्ट :पंकज यादव,वरिष्ठ पत्रकार)

उत्तर प्रदेश,जालौन,(बुंदेलखंड),12 जून 2023, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता जालौन इकाई द्वारा एक शानदार बैठक क्षत्रीय महासभा भवन में की गई और राष्ट्रिय अध्यक्ष हिरा सिंह ने सभी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात कर संगठनात्मक विचार – विमर्श में भाग लिया।

क्षत्रीय समाज कुरूतियो से बचे – हीरा सिंह भदौरिया ,

इस बैठक में सर्वप्रथम श्री राम,महाराणा प्रताप आदि को नमन कर प्रारम्भ की गई,राष्ट्रिय अध्यक्ष हीरा सिंह भदौरिया ने अपने सम्बोधन में क्षात्रियो को एकजुट होने की बात की। साथ ही आर्थिक आरक्षण की वकालत की। क्षत्रीय समाज को कुरीति से बचने की सलाह दी। राष्ट्रिय प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल ने क्षत्रीय समाज से आग्रह किया कि आर्थिक दान गरीब क्षात्रियो के बच्चों को दे जिससे वह शिक्षा ले सके,अच्छी शिक्षा से वंचित न रह जाये। चंदेल ने कहा कि आपस में भाई चारे सा वयवहार करे,समाज को जागरूक करे। अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखे।

समस्त क्षत्रीय समाज के सदस्यों ने इटौरा, जालौन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता महिला प्रकोष्ठ ,उ.प्र. की प्रदेश प्रभारी अलका सिंह सेंगर,पत्नी गौरव सिंह सेंगर , निवासी – ग्राम – अकबरपुर, इटौरा,जिला- जालौन के निज निवास में श्रीमद्भागवत कथा समापन के पश्चात दिनाँक – 09 जून शुक्रवार को हवन एवं भण्डारे का कार्यक्रम में भाग लिया और पूरे तन्मयता से आनंद लिया ।उपरोक्त बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरा सिंह भदौरिया ,राष्ट्रिय प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल,राष्ट्रीय महासचिव सांस्कृतिक प्रकोष्ठ वीरेन्द्र सिंह परमार, जिलाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह “राजू टिमरो, अरुण सिंह राजावत ,राजेश सिंह राजावत, कमलेश कुमारी राजावत ,रजनी सिंह राजावत ,साधना सिंह चौहान, सीमा सिंह भादरिया ,संगीता सिंह सूर्यबंशी,दिलीप सिंह भदौरिया,जयप्रकाश सिंह,दिलीप सिंह भदौरिया,राजकुमार परमार,जोगिंद्र सिंह राठौर , संतोष सिंह सेंगर, राकेश राजावत ,प्रवीण सेंगर ,प्रह्लाद सिंह परिहार ,विश्व प्रताप सिंह आदि सम्मलित हुए। ।

 

अखिल

भारतीय

क्षत्रिय

महासभा

एकता

Be the first to comment

Leave a Reply