आरजेडी के 21वें स्थापना दिवस पर बोले लालू – 2019 में अखिलेश-मायावती होंगे साथ, मैच ओवर हो जाएगा

पटना। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. लालू ने कहा कि 2019 में अखिलेश यादव और मायावती के मिलने की पूरी संभावना है. ऐसा हुआ तो मैच ओवर हो जाएगा. लालू आरजेडी के 21वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम में बोल रहे थे.

लालू ने बाकी दलों से भी साथ आने की अपील की. लालू ने ये भी कहा कि 2019 में रॉबर्ट वाड्रा भी हमारे साथ होंगे. लालू ने कहा कि अभी देश में अघोषित इमरजेंसी है. देश में तानाशाही का शासन है. इंदिरा गांधी वाली इमरजेंसी लोग भूल गए हैं. सबको एक साथ आना होगा.

लालू ने कहा कि चाहे रॉबर्ट वाड्रा हों, प्रियंका जी हों, केजरीवाल, ममता दीदी या लालू यादव और परिवार, इन सभी को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.

बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए लालू ने कहा कि इस सरकार में रोजगार शून्य है. विकास रुक गया है. लोगों ने नौकरी की उम्मीद में बीजेपी क वोट दिया था. कहां गए अच्छे दिन? उन्हें लगा था कि कालाधन आ रहा है. अमित शाह ने कालेधन वापस लाने की बात को जुमला बता दिया. राम और रहीम के मुहल्ले में नफरत फैलाई जा रही है.

 

read more- INDIA