इटली ने बनाई करोना वायरस की असरदार वैक्सीन

कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक दो करोड़ 48 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि इस वायरस के कारण मरने वालों की संख्या भी अब आठ लाख 38 हजार के पार हो गई है। इस वायरस का म्यूटेशन यानी इसके बदलते रूप वैज्ञानिकों के लिए और भी चिंता का विषय बने हुए हैं। कई बार वैज्ञानिकों द्वारा ऐसा कहा गया है कि कोरोना वायरस के लिए बनाई जा रही वैक्सीन, हो सकता है इसके म्यूटेशन पर उतनी प्रभावी न हो, लेकिन इटली के वैज्ञानिकों ने इसको लेकर एक खुश करने वाला दावा किया है। इटली का कहना है कि उनकी वैक्सीन कोरोना वायरस के सभी स्ट्रेन यानी रूपों पर असरदार होगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इटली में इस वैक्सीन को रिथेरा (ReiThera) नाम की बायोटेक कंपनी ने विकसित किया है, जिसका नाम GRAd-COV2 रखा गया है। नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर इन्फेक्शियस डिजीजेज के साइंटिफिक डायरेक्टर लजारो स्पलंजनी ज्युसेपी इपोलिटो ने स्पूतनिक को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि यह वैक्सीन कोरोना के म्यूटेशन पर भी प्रभावी है।