इलाहाबाद जीआरपी को मिली बड़ी कामयाबी, गुम और चोरी हुए 29 मोबाइल बरामद

यूपी में इलाहाबाद जंक्शन की जीआरपी थाना पुलिस की सर्विलांस टीम ने गुम और चोरी हुए लगभग चार लाख रुपए की कीमत के 29 मोबाइल बरामद कर लिए हैं.

पिछले छह महीने के दौरान अलग-अलग स्थानों से गुम और चोरी हुए 60 मोबाइलों की गुमशुदगी की रिपोर्ट जीआरपी थाना इलाहाबाद जंक्शन में दर्ज हुई थी.

इसके बाद एसपी जीआरपी दीपक कुमार भट्ट ने सर्विलांस टीम को मोबाइल बरामद करने का निर्देश दिया था. सर्विलांस के जरिए कई मोबाइल की लोकेशन राजस्थान और दूसरे राज्यों में मिली थी.

दीपक कुमार भट्ट (एसपी, जीआरपी) ने बरामद किए गए मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिया. चोरी और गुम हुए मोबाइल पाने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों ने जीआरपी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने जीआरपी की पहल का स्वागत भी किया है.

 
भट्ट ने जल्द ही कानपुर और वाराणसी जीआरपी थानों में मोबाइल चोरी और गुम होने के दर्ज मामलों में भी सर्विलांस के जरिए मोबाइल बरामद कराने की बात कही है.
read more- NEWS18